मूषक सवारी लेके आना गणराजा लिरिक्स - Mushak Sawari Leke Aana Ganraja Lyrics
मूषक सवारी लेके आना गणराजा लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज - कौन दिशा में लेके चलामूषक सवारी लेके आना गणराजा,
रिद्धि सीधी को ले आना
आके भोग लगाना मेरे आंगन में..
मूषक सवारी लेके आना गणराजा
लाल सिंधुर का टिका लगा के पान और फूल चड़ाउ,
मोदक लडूवन से भर थाली तुम को भोग लगाउ,
देख तुम्हारी महिमा निराली
गाउ बारम्बार हो,
कारज मेरे सब शुभ कर जाना
रिद्धि सीधी को ले आना आके भोग लगाना
मेरे आंगन में....
मूषक सवारी लेके आना गणराजा
सुख करता तुम दुःख के हरता सब के प्यारे गणेश हो,
प्यार दुलार हमेशा रहे प्रभु ना हो कोई कलेश हो,
सब की नईया पार किये हो
मुझको भी दो तार,
चरणों मे तेरा प्रभु मेरा हो ठिकाना,
रिद्धि सीधी को ले आना आके भोग लगाना
मेरे आंगन में,
मूषक सवारी लेके आना गणराजा
मूषक सवारी लेके आना गणराजा
लाल सिंधुर का टिका लगा के पान और फूल चड़ाउ,
मोदक लडूवन से भर थाली तुम को भोग लगाउ,
देख तुम्हारी महिमा निराली
गाउ बारम्बार हो,
कारज मेरे सब शुभ कर जाना
रिद्धि सीधी को ले आना आके भोग लगाना
मेरे आंगन में....
मूषक सवारी लेके आना गणराजा
सुख करता तुम दुःख के हरता सब के प्यारे गणेश हो,
प्यार दुलार हमेशा रहे प्रभु ना हो कोई कलेश हो,
सब की नईया पार किये हो
मुझको भी दो तार,
चरणों मे तेरा प्रभु मेरा हो ठिकाना,
रिद्धि सीधी को ले आना आके भोग लगाना
मेरे आंगन में,
मूषक सवारी लेके आना गणराजा
Singer/ Writer : Mukesh Kumar
कौन दिशा में लेके चला फ़िल्मी तर्ज - मूषक सवारी लेके आना गणराजा भजन लिरिक्स हिंदी
Kaun Disha Me Leke Chala Filmi Tarj - Mushak Sawari Leke Aana Ganraja Bhajan Lyrics Hindi
ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें